
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान, अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
मुंबई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (Australian opener David Warner) को अपना कप्तान नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के दुर्घटना में चोटिल होने के कारण इस सीजन से बाहर होने के चलते यह फैसला किया है। IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी।
फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना उपकप्तान नियुक्त किया है। अक्षर ने हाल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। DC के एक अधिकारी इससे पहले ही वार्नर और अक्षर को जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे। तब अधिकारी ने कहा था, "वार्नर हमारे कप्तान होंगे और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के उप...