कार्य में विलंब के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए : CM चौहान
- मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में दिए निर्देश-किसानों को उपज का भुगतान एक हफ्ते में सुनिश्चित किया जाए
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान (paying farmers their produce) एक हफ्ते में सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्थिति में विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। वनाधिकार पट्टे के प्रकरणों (forest rights lease cases) का निराकरण जन सेवा अभियान (Nitmandar Public Service Campaign) में किया जाए और सभी लंबित प्रकरण 31 मई तक निपटाए जाये।
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को अपने निवास स्थित समत्व भवन से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न जिलों के आवेदकों की लंबित समस्याओं का ऑनलाइन समाधान कराया। मुख्यमंत्री ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभाग, जिलों और सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिका...