Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: defy’

राजस्थान कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति एक पद’ सिद्धांत को ठेंगा

राजस्थान कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति एक पद’ सिद्धांत को ठेंगा

अवर्गीकृत
- रमेश सर्राफ धमोरा कांग्रेस ने उदयपुर में अपने चौथे चिंतन शिविर में गिरते जनाधार को रोकने और नीतियों में क्रांतिकारी बदलाव के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए थे। सभी बड़े नेताओं ने एक सुर में समर्थन करते हुए उन्हें सख्ती से लागू करने की बात कही थी। इस चिंतन शिविर को संपन्न हुए कई महीने बीत चुके हैं। फिर भी वहां पारित कई प्रस्तावों पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। राजस्थान कांग्रेस कमेटी चिंतन शिविर की आयोजक थी। मगर राजस्थान में ही उस शिविर में पारित प्रस्तावों पर अमल नहीं हो पा रहा है। उदयपुर चिंतन शिविर में सबसे मुख्य प्रस्ताव 'एक व्यक्ति एक पद' का सिद्धांत था। इसमें तय किया गया था कि गांधी परिवार को छोड़कर बाकी पार्टी के सभी नेताओं पर 'एक व्यक्ति एक पद' का सिद्धांत लागू होगा तथा सभी नेताओं को पार्टी के इस सिद्धांत को मानना होगा। मगर राजस्थान में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का पालन आज तक नही...