Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: defective seat belt

मारुति ने खराब सीट बेल्ट ठीक करने लिए 9,125 वाहनों को रिकॉल किया

मारुति ने खराब सीट बेल्ट ठीक करने लिए 9,125 वाहनों को रिकॉल किया

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country's largest carmaker) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) (Maruti Suzuki India Limited (MSI)) ने सीट बेल्ट में खराबी (seat belt fault) ठीक करने के लिए बाजार से बड़ी संख्या में कारों को रिकॉल (car recall) किया है। एमएसआई ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाई है। मारुति सुजुकी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से लेकर 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है। कंपनी ने बताया कि इन वाहनों के आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है। इससे सीट बेल्ट खुल सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा। एमएसआई ...