T20 World Cup : टूर्नामेंट में पहली बार जीता UAE, नामीबिया को 7 रन हराया
जिलॉन्ग। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के पहले राउंड के 10वें मुकाबले में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) ने नामीबिया (Namibia) को सात रन से हरा दिया। UAE ने सभी टी-20 विश्व कप में कुल छह मैच खेले हैं और उनकी टूर्नामेंट इतिहास में यह पहली जीत है। नामीबिया की इस विश्व कप में तीन मैचों में यह दूसरी हार है। पहले मैच में टीम ने श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया था।
UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। स्टार ओपनर मुहम्मद वसीम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 149 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नामीबिया क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 141/8 रन ही बना सकी। टीम की ओर से डेविड विसे ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। UAE गेंदबाजों में जहूर खान (20/2) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
UAE की शुरुआत अच्छी रही, पहले...