
IPL 2025: बटलर के आगे बेंगलुरु के गेंदबाज पस्त, गुजरात ने RCB को 8 विकेट
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 8 विकेट से हरा दिया है। गुजरात की ओर से जोस बटलर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई।
आरसीबी से मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पारी की शुरुआत संभलकर की। टीम को पहला झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सांई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई। हालांकि साई सुदर्शन अपने अर्द्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। फिर बटलर का साथ देने आए शेरफन रदरफोर्ट ने टीम को जीत दिला दी। रदरफोर्ड 30 रन बनाकर और जोस बटलर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हैजलवुड को ही एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी ...