देश का निर्यात सितंबर में 3.52 फीसदी घटकर 32.62 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली। देश का निर्यात (country's exports) सितंबर (september) महीने में 3.52 फीसदी घटकर (down 3.52 percent) 32.62 अरब डॉलर ($32.62 billion) रहा, जबकि पिछले साल सितंबर महीने में यह 33.81 अरब डॉलर (33.81 billion dollars) था। वाणिज्य मंत्रालय के प्राथमिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
इन आंकड़ों के मुताबिक देश का आयात सितंबर महीने में 5.44 फीसदी बढ़कर 59.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल के सितंबर में यह 56.29 अरब डॉलर रहा था। इसी तरह व्यापार घाटा पिछले साल के 22.47 अरब डॉलर से बढ़कर 26.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 15.54 फीसदी बढ़कर 229.05 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आयात 37.89 फीसदी बढ़कर 378.53 अरब डॉलर हो गया। इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 149.47 अरब डॉलर हो गया, जबकि वित्त वर्ष 20...