मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, अधिसूचना जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 19 दिसम्बर (सोमवार) से शुरू होकर 23 दिसम्बर तक चलेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना रविवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि यह सत्र पांच दिवसीय रहेगा, जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी। इस दौरान शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधानसभा का यह त्रयोदश सत्र होगा।
इस बार का शीतकालीन सत्र काफी छोटा है। मात्र पांच दिवसीय इस सत्र में कई महत्वपूर्व प्रस्ताव आने हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है, जिसे देखते हुए इस बार का विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है। (एजेंसी, हि.स.)...