देश में 15 दिसंबर तक 82.1 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन
- चीनी विपणन वर्ष में अभी तक चीनी का उत्पादन पांच फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (Sugar Marketing Year 2022-23) में एक अक्टूबर से 15 दिसंबर के दौरान चीनी का उत्पादन पांच फीसदी की वृद्धि (Sugar production increased by five percent) के साथ 82.1 लाख टन (82.1 lakh tonnes) रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि में 77.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इसके साथ ही चीनी मिलों ने 45-50 लाख टन चीनी निर्यात का अनुबंध किया है।
भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू चीनी विपणन वर्ष में 15 दिसंबर तक चीनी का उत्पादन 82.1 लाख टन रहा है, जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष 202122 की इसी अवधि के दौरान 77.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में चीनी के उत्पादन में पांच फीसदी का इजाफा हुआ है।
उद्योग संगठन इस्मा के मुताबिक ...