Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: death six cheetahs

मप्रः कूनो में दो माह में छह चीतों की मौत के बाद चीता परियोजना संचालन समिति गठित

मप्रः कूनो में दो माह में छह चीतों की मौत के बाद चीता परियोजना संचालन समिति गठित

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पिछले दो माह में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए छह चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन युवा चीते और तीन शावक शामिल है। इसके बाद भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 'चीता परियोजना संचालन समिति' का गठन कर दिया है। अब चीतों से संबंधित कोई भी निर्णय इस समिति के सदस्यों की सहमति से ही लिया जाएगा। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की गुरुवार को मौत हो गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जे.एस.चौहान ने बताया कि मादा चीता ज्वाला ने दो माह पहले 27 मार्च को ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से एक शावक की मौत गत मंगलवार (23 मई) को हो गई थी। इसके पश्चात शेष 03 शावक एवं मादा चीता "ज्वाला" की पालपुर में तैनात वन्य-प्राणी चिकित्सकों और मॉनीटरि...