नकदी संकट से निपटने की कोशिश में जुटी स्पाइसजेट, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने की बनाई योजना
- क्यूआईपी और कैपिटल इनफ्यूजन के जरिये जुटाई जाएगी धनराशि
नई दिल्ली। लिक्विडिटी क्रंच (Liquidity crunch) का सामना कर रही डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Domestic airline company SpiceJet) ने पूंजी के संकट से मुक्त होने के लिए 3,200 करोड़ रुपये (Rs 3,200 crore) जुटाने की योजना बनाई है। ये राशि इक्विटी, डेट और कैपिटल इन्फ्यूजन के जरिए जुटाई जाएगी।
इस संबंध में मिल रही जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट 3,200 करोड़ रुपये की इस राशि का इस्तेमाल अपने बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ाने, देनदारी का निस्तारण करने और कंपनी के दूसरे कामकाज में करेगी। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके साथ ही वारंट और प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इन्फ्यूजन के माध्यम से 736 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। हालांकि स्पाइसजेट ने अभी तक 3,200 करोड़ रुपय...