Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: dam broke

यूक्रेन ने बांध टूटने के बाद बाढ़ के हालात, 2700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

यूक्रेन ने बांध टूटने के बाद बाढ़ के हालात, 2700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

विदेश
खेरसॉन (Kherson)। दक्षिणी यूक्रेन (Southern Ukraine) में एक बांध के टूटने (dam break) के बाद बाढ़ (flood) प्रभावित इलाके में बुधवार को अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति (drinking water supply) की। जबकि इस दौरान 2,700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। डनीपर नदी पर निर्मित बांध के एक दिन पहले टूटने के बाद इसके दोनों ओर स्थित रूसी और यूक्रेनी कब्जे वाले क्षेत्रों से 2,700 से अधिक लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। हालांकि, इस आपदा के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। काखोवका जलविद्युत बांध और जलाशय विश्व के सबसे बड़े बांधों में शामिल है और दक्षिणी यूक्रेन में पेयजल आपूर्ति तथा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका एक हिस्सा खेरसॉन क्षेत्र में पड़ता है, जिस पर पिछले साल रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था। यह नदी वहां दोनों युद्धरत पक्षों के नियं...