खंडवाः शिव मंदिर में दलित युवक को पूजा करने से रोकने पर बवाल, पुलिस ने कराई पूजा
खंडवा (Khandwa)। महाशिवरात्रि (mahashivratri) पर शिव मंदिरों में पूजा (Worship in Shiva temples) करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इसी बीच खंडवा जिले के बेलवाड़ी गांव में एक दलित युवक (dalit youth) को पूजा करने से रोक जाने पर विवाद की स्थिति बन गई। मंदिर के पुजारी ने युवक को जल चढ़ाने से रोक दिया। दलित समाज के लोग खुद को पंडित प्रदीप मिश्रा से प्रभावित बता रहे थे। पुलिस के दखल के बाद हुई दोनों पक्षों के बीच हुई मीटिंग के बाद दलितों को मंदिर में प्रवेश (Dalits enter the temple) कराया गया।
दरअसल, गांव में दलित पक्ष कहना है कि कोटवार हुकुमचंद का बेटा सुमेश शनिवार को शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचा तो पुजारी जगराम पंवार ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। पुजारी ने उसे बाहर से पूजा करने को कहा। सुमेश बाहर से ही पूजा करके लौट गया। इसके बाद समाज की कुछ लड़कियां भी मंदिर पहुंचीं, तो...