कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता “दक्षा” की मृत्यु
भोपाल (Bhopal)। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में घायल मादा चीता "दक्षा" (Injured female cheetah "Daksha") की मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे दुखद मृत्यु हो गई है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) जसवीर सिंह चौहान (Jasveer Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग दल द्वारा मंगलवार को सुबह पौने ग्यारह बजे घायल अवस्था में पाया गया था। पशु चिकित्सकों द्वारा इसका उपचार भी किया गया। दक्षा चीता बाड़ा क्रमांक एक में छोड़ी गई थी तथा समीप के बाड़ा क्रमांक 7 में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता कोयलिशन वायु तथा अग्नि को छोड़ा गया था। मादा चीता दक्षा के शरीर पर पाए गए घाव प्रथम दृष्टया मेल से हिंसक इन्टरेक्शन संभवत: मेटिंग के दौरान होना प्रतीत होता है। मृत चीता का नियमानुसार शव परीक्षण पशु चिकित्स...