Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Cyber ​​Security

साइबर सिक्योरिटी ही नहीं, महिला सम्मान के हक में है टेलीकम्युनिकेशन बिल 2022

अवर्गीकृत
- डॉ. निवेदिता शर्मा दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहचान देने एवं अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं, मगर यह महिलाओं के असम्मान का भी एक बड़ा कारण बने हैं। तकनीकी का उपयोग आप किस तरह से करते हैं, यह आपके विवेक पर निर्भर है। ऐसे में असामाजिक तत्व इसी सोशल मीडिया की सुविधा को किसी को बदनाम करने, फेक न्यूज के माध्यम से समाज में असंतोष पैदा करने तथा अन्य प्रकार के नकारात्मक कार्यों के लिए करते हुए दिखाई देते हैं। इसका विरोध विश्व के अनेक देशों में हो रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी लम्बे समय से जागरूक नागरिकों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी की मनमानी पर नकेल कसने के लिए सरकार अतिशीघ्र कदम उठाए। अब इसमें अच्छी बात है कि केंद्र की मोदी सरकार इससे संबंधित शीघ्र निर्णय लेने जा रही है। केंद्र की यह पहल वास्तव में उन अपराधियों का हौसला पस्त ...