Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: customs department

कस्टम विभाग ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पकड़ी 28 करोड़ से ज्यादा की घड़ियां

कस्टम विभाग ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पकड़ी 28 करोड़ से ज्यादा की घड़ियां

दिल्ली, देश
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास से कस्टम विभाग ने सात कीमती घड़ियां (Hand watch) जब्त की हैं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. विभाग के मुताबिक, एक घड़ी में डायमंड (Diamond) भी जड़े हुए हैं. जो 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. कस्टम विभाग की जानकारी के अनुसार, फ्लाइंट नंबर EK 516 से एक व्यक्ति दिल्ली आया था. टीम को उस पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके सामान से सात कीमती घड़ियां मिलीं. इन घड़ियों में jacob and co. की भी घड़ी मिली है, जिसमें डायमंड जड़े हुए हैं. बताया गया कि इस एक घड़ी की ही कीमत 27 करोड़ 09 लाख 26 हजार 51 रुपए है. - PIAGET की LOME LIGHT STELLA घड़ी. इसकी कीमत 30 लाख 95 हजार 400 रुपए है. - ROLEX की OYESTER ...

चेन्नई एयरपोर्ट से 100 करोड़ की हेरोइन और कोकीन जब्त, कस्टम के हत्थे चढ़ा तस्कर

देश
चेन्नई । चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम्स विभाग (Customs Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इथियोपियाई एयरलाइंस से अदीस अबाबा (addis ababa) से पहुंचे एक यात्री से 9.590 किलोग्राम वजन की हेरोइन और कोकीन (Heroin and cocaine) जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारी अनिल कुमार की खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। चेन्नई एयर कस्टम द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 11 अगस्त को इथोपियन एयरलाइंस द्वारा अदीस अबाबा से पहुंचे एक भारतीय यात्री इकबाल बी उरंदादी को एआईयू अधिकारियों ने रोका। उनसे 9.590 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन और कोकीन जब्त की गई, जिसकी करीब 100 करोड़ रुपये है। बयान के मुताबिक, "यात्री और उसके सामना की जांच करने पर कोकीन और हेरोइन मिले। यात्री ने इसे चेक-इन बैगेज और जूते में छिपा रखा था। इसे नारकोटिक...