देश के चालू खाता घाटे में गिरावट, घटकर जीडीपी का 0.2 फीसदी: आरबीआई
-वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कैड घटकर हुआ जीडीपी का 0.2 फीसदी
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country') के चालू खाता घाटा (कैड) में गिरावट (current account deficit (CAD) declines) आई है। बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कैड घटकर 1.3 अरब डॉलर यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) (Gross domestic product - GDP) का 0.2 फीसदी रह गया है। व्यापार घाटे में कमी और सेवा निर्यात में जोरदार वृद्धि के कारण कैड कम हुआ है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India - RBI) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
आरबीआई ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि भारत का कैड वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में घटकर 1.3 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 0.2 फीसदी रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 16.8 अरब डॉलर जीडीपी का 2.0 फीसदी और एक साल पहले की समान अवधि में यह 13...