मप्र में तीखे हुए गर्मी के तेवर, 15 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिन तक कुछ इलाकों में हुए तेज बारिश के बाद रविवार को मौसम साफ हो गया और अधिकांश जिलों में जमकर गर्मी (extremely hot) पड़ी। प्रदेश के 15 शहरों (15 cities) में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (Temperature 40 degrees Celsius) रहा। सबसे गर्म सीधी रहा। यहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, सिवनी और बालाघाट के मलाजखंड में रविवार को हल्की बारिश हुई। वहीं, कई शहरों में गर्मी का असर रहा।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ कुछ नमी आ रही है। इस वजह से कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हुए हैं। सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, लेकिन प्रदेश के शेष क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।
भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, रविव...