सर्राफा बाजार : सोना-चांदी में तेजी का रुख, चांदी 65 हजार प्रति किलो के पार
नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आया। आज सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं ने मजबूती का रुख दिखाया। सोने की कीमत में आज अलग-अलग श्रेणियों में 209 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 122 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है। सोने की तरह ही चांदी में भी आज उछाल आया, जिसकी वजह से चांदी 65 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 209 रुपये की तेजी के साथ चढ़कर 53,792 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 209 रुपये की मजबूती के साथ 53,577 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 192 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट स...