Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: CRISP

मप्रः क्रिस्प करेगा ‘पोस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्सेज’ का संचालन, AICTI से मिली मान्यता

मप्रः क्रिस्प करेगा ‘पोस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्सेज’ का संचालन, AICTI से मिली मान्यता

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की अग्रणी संस्था क्रिस्प (Leading Institution Crisp) को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) (All India Council for Technical Education -AICTE) से ‘पोस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम’ ('Post Diploma Certificate Program') की मान्यता प्राप्त हुई है। यह मान्यता फिलहाल दो शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 के लिए मिली है, जिसमें डेढ़ साल के ‘पोस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम’ की मान्यता मिली है। इसके लिए औपचारिक प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त 2023 से शुरू होगी और एक सितंबर से भोपाल परिसर में कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी शनिवार को जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि क्रिस्प मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत एक स्वशासी संस्था है। क्रिस्प अब इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, मेकाट्रोनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नो...