Sunday, April 6"खबर जो असर करे"

Tag: cracks and dampness

यूपी : नई जेल चौकी के उद्घाटन पर भड़के योगी के मंत्री, दीवारों में दिखीं दरारें और सीलन

देश
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) में कारागार और होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharamveer Prajapati) रविवार को फिरोजाबाद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिला जेल में बनी एक चौकी का उद्घाटन किया. लेकिन वह इस नई चौकी के निर्माण की क्वालिटी देखकर हैरान रह गए. फिर मीडिया के सवालों से घिरने पर मंत्री ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. दरअसल, फिरोजाबाद की जिला जेल में बनी चौकी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया. जैसे ही वह फीता काटकर जेल चौकी के अंदर घुसे तो दंग रह गए. क्योंकि नई-नवेली चौकी की दीवारों में दरारें पड़ी हुई थीं और छतों से बारिश का पानी टपक रहा था. यही नहीं, वॉश बेसिन भी पुराने और खराब गुणवत्ता के लगे थे. जेल चौकी के निर्माण में खराब गुणवत्ता पर मीडिया ने जब सवाल दागे, तो कारागार मंत्री धर्मेंद्...