हमारी देशी गौ-माता सर्वश्रेष्ठ.., दूध पर दिया जाएगा बोनस- CM ने ऐलान
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में एक पेड़ मां के नाम अभियान का किया शुभारंभ
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार (State government.) द्वारा जिस प्रकार किसानों को गेहूं, चने आदि अलग-अलग फसलों के लिए बोनस दिया जा रहा है, उसी प्रकार अब दूध पर भी बोनस (Bonus on milk also) दिया जाएगा, ताकि लोग घर-घर गौ-माता (Cow-mother in every house.) को पालने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। वहीं दुर्घटनाग्रस्त व दिव्यांग गौ-माताओं को गौ-शाला में रखा जाएगा। दूध का व्यवसाय भी हमारे लोगों का जीवन बदलने में सहायक हो, इसका प्रशिक्षण भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हमारी देशी गौ-माता सर्वश्रेष्ठ हैं। हमारी देशी गौ-माता के संवर्धन के लिए प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार देर शाम उज्जैन के ग्राम रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौ-शाला ...