Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: Country’s exports stable at $37 billion

देश का निर्यात 37 अरब डॉलर पर स्थिर, आयात में 37 फीसदी का इजाफा

बिज़नेस
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे पर झटका लगने वाली खबर है। देश का निर्यात अगस्त में मामूली 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी बढ़कर 61.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, व्यापार घाटा दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी।   वाणिज्य मंत्रालय के शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में निर्यात मामूली तौर पर 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी बढ़कर 61.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, व्यापार घाटा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर पर रहा था।   मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश का कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.12...