देश का निर्यात दिसंबर में 12.2 फीसदी घटकर 34.48 अरब डॉलर हुआ
- व्यापार घाटा बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। वैश्विक चुनौतियों के बीच देश का निर्यात (country's exports) वित्त वर्ष 2022-23 के दिसंबर महीने (december month) में 12.2 फीसदी (12.2 percent down) घटकर 34.48 अरब डॉलर ($ 34.48 billion) रहा है। वहीं, देश का व्यापार घाटा इस दौरान बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, दिसंबर में आयात 3.5 फीसदी घटकर 58.24 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 60.33 अरब डॉलर रहा था। वहीं, रूस से अप्रैल-दिसंबर के दौरान चार गुना बढ़कर 32.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों यह जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात दिसंबर में 12.2 फीसदी घटकर 34.48 अरब डॉलर रहा है। वहीं, देश का व्यापार घाटा इस दौरान...