Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: councilor posts

मप्रः 46 नगरीय निकायों में पार्षद पदों के लिए दाखिल हुए 4950 नाम निर्देशन-पत्र

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जिलों (18 districts ) के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies ) में हो रहे आम निर्वाचन (General elections) के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को रात 10 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद पद हेतु कुल 4950 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल (4950 nomination papers filed) गए हैं। इनमें से 2441 पुरुष एवं 2509 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख थी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार, 13 सितम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2022 है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन पर...