देवघर के हवाई मार्ग से जुड़ने से बहुरेंगे संथाल के पर्यटक स्थलों के दिन
देवघर , 16 जुलाई (एजेंसी)। देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती देवघर के हवाई मार्ग से जुड़ने के साथ ही समस्त संथाल परगना के औद्योगिक विकास के साथ ही पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं भी जुड़ गई हैं। वास्तव में हरिताभ वन संपदाओं से सुसज्जित संथाल परगना के पर्यटक स्थलों की बात की जाय तो यहां अनगिनत ऐसे स्थल हैं, जिसके विकास के साथ ही बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों के आगमन होगा जो यहां के नैसर्गिक पर्यटक स्थलों के मोहपाश में इस तरह बंध जाएंगे कि वे यहां बार-बार आने का लोभ संवरण नहीं कर पाएंगे।संथाल परगना में स्थित पर्यटक स्थलों की बात करें तो यहां ऐसे कई धार्मिक और पर्यटक स्थल हैं ,जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की तादाद में इजाफा होनेवाला है। जानते हैं यहां के पर्यटक स्थलों के बारे में जहां अब पर्यटकों की संख्या में इजाफा होनेवाला है।
बासुकीनाथ धाम : बाबा बैद्यना...