डर्टी पॉलिटिक्स, अपने स्वार्थ के लिए युवाओं के भविष्य से खेल रहे कांग्रेस नेता: नरोत्तम मिश्रा
- गृह मंत्री ने दी चुनौती-एक भी आरोप को तथ्यों के साथ साबित करे कांग्रेस
भोपाल (Bhopal)। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (congress party) अपना जनाधार खो चुकी है और लगातार 20 सालों से हाशिए पर है। ऐसे में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जैसे कांग्रेस के नेता चर्चा में बने रहने के लिए डर्टी पॉलिटिक्स (dirty politics) का सहारा ले रहे हैं। अपनी इसी गंदी राजनीति के लिए अब पटवारी चयन परीक्षा पर सवाल उठाकर वे प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खेल रहे हैं, उनके मनोबल को तोड़ने का काम कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस को अपने आरोपों को तथ्यों के साथ साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि जीतू पटवारी जैसे नेता इस मुद्दे पर कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स को ही आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
झूठ का पुलिंदा हैं कांग्रेस के आरोप
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ...