मिजोरम में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, 77.61 प्रतिशत हुई वोटिंग
आइजोल। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार राज्य में कुल 77.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूर-दराज के इलाकों से मतदान की पूरी सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी है, इसलिए आंकड़े में बदलाव भी आ सकता है।
ज्ञात हो कि आज सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों आइजोल में 73.09 प्रतिशत, चम्फाई में 78.15, हनहथियार में 84.16, ख्वाजवाल में 82.39, कोलाशिव में 82.77, लंगतलाई में 78.73, लुंगलेई में 77.99, ममित में 84.23, साइत्वाल में 75.13, शेरचीप में 84.49, और शियाहा में 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजोरम विधानसभा चुनाव में 8.57 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मिजोरम में 127...