Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: complain to RBI

अगर गलत क्रेडिट स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन तो आरबीआई से करें शिकायत, ये है पॉलिसी

बिज़नेस
नई दिल्‍ली । अगर आपको गलत क्रेडिट स्कोर (credit score) के कारण लोन (Loan) मिलने में पेरशानी हो रही और आपकी शिकायत क्रेडिट स्कोर ब्यूरो नहीं सुन रहा है तो आप इसकी शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से जल्द कर पाएंगे। क्रेडिट स्कोर ब्यूरो के खिलाफ शिकायतों (complaints) के लिए जल्द आरबीआई की निगरानी वाला शिकायत निवारण तंत्र काम करना शुरू होगा। आरबीआई पॉलिसी की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा शुक्रवार को की। सीधे RBI के पास शिकायत दर्ज कराएं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि क्रेडिट सूचना कंपनियों जैसे CIBIL, Experian, Equifax आदि के साथ समस्या वाले व्यक्ति सीधे केंद्रीय बैंक के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं। मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद आज आरबीआई गवर्नर ने यह घोषणा की। 30 दिन दर्ज करा सकेंगे शिकायत क्रेडिट सूचना कंपनियां जिन्हें आमतौर पर क्रेडिट ब्यूरो कहा जाता है, बैंक...