
38वें राष्ट्रीय खेल में लॉन टेनिस के मुकाबले रोमांचक मोड़ पर
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल के लॉन टेनिस मुकाबलों में शनिवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल, महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल, पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल और पुरुष युगल सेमीफाइनल के परिणाम सामने आए।
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल:
तमिलनाडु की जोड़ी लोहित अक्ष बथरीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने उत्तराखंड की स्वप्निल नेगी और जया कपूर को 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत ने दिल्ली के पार्थ अग्रवाल और कशिश भाटिया को 6-4, 6-4 से हराया।
पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबरानी बनर्जी ने गुजरात के मध्विन कामथ और झील देसाई को 6-3, 3-6, 10-7 से हराया। कर्नाटक के निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले और वैष्णवी अडकर को कड़े मुकाबले में 2-6, 7-6(5), 10-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश क...