पाकिस्तान की हालात श्रीलंका जैसी, अर्थव्यवस्था तहस-नहस, संकट में आयी ये कंपनियां
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan Crisis) का हाल बेहाल है. देश की अर्थव्यवस्था (economy) अपने बुरे दौर से गुजर रही है. विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरता जा रहा है. वहां ठीक वैसे ही हालात नजर आ रहे हैं, जैसे पिछले साल श्रीलंका (Sri Lanka) में दिखाई दिए थे. बदहाल पाकिस्तान में कंपनियों का भी हाल बुरा है और टाटा (Tata), जिंदल (Jindal) समते उन फर्मों पर भी इसका असर पड़ रहा है, जो भारत से संबंधित हैं. ऐसे में बड़ा सवाल इन कंपनियों का आखिर क्या होगा?
Pakistan में भी Tata का नाम
टाटा (Tata) का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी Pakistan में भी गूंजता है. देश में टाटा पाकिस्तान कॉरपोरेट सेक्टर का एक बड़ा नाम है. टेक्सटाइल बिजनेस से जुड़ी ये कंपनी पाकिस्तान में टाटा ब्रांड का परचम लहरा रही है. साल 1991 में टाटा टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड (Tata Textile Mils Limited), मुजफ्फरगढ़-पंजाब में सूती धागे के नि...