Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: communal face

झारखंड सरकार का सांप्रदायिक चेहरा!

अवर्गीकृत
- डॉ. मयंक चतुर्वेदी झारखंड में पिछले कुछ सालों से लगातार एक दिशा में कई घटनाएंं घट रही हैं। इनका कुल उद्देश्य हिन्दू समाज एवं स्थानीय जनजाति समाज को लक्षित करना है। हाल में घटी तीन घटनाएंं ऐसी हैं जो यह बता रही हैं कि इस राज्य के संचालन के लिए संविधान की शपथ लेनेवाले लोग सरकार में बैठते ही सांप्रदायिक होकर निर्णय ले रहे हैं । झारखंड में जिस हिंदू लड़की को शाहरुख की लगाई आग ने जलाकर मार दिया, उसके घावों पर लगाने के लिए सरकारी अस्पताल में मरहम तक नहीं था। उसकी पहली ड्रेसिंग भी 28 घंटे बाद हुई। दूसरी घटना यहां यह प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है कि कैसे राज्य की हेमंत सरकार हिन्दू और मुसलमानों के बीच भेद करती है। सरकार रांची उपद्रव के दौरान पत्थरबाज नदीम अंसारी को उसके घायल हो जाने पर सरकारी खर्चे से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने उसे एयर एंबुलेंस उपलब्ध करा देती है, जबकि अंकिता अंत तक आवश्यक संसाध...