कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और डिवीजन : जेपी नड्डा
भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस का मतलब (Congress means) है करप्शन ( corruption), कमीशन (commission) और डिवीजन (division)। भाई भतीजावाद (Nepotism), परिवारवाद (familyism) इनकी पहचान है। हमारी संस्कृति समाजसेवा, समाज के सशक्तीकरण और रिपोर्ट कॉर्ड की है, जो कहेंगे वो करेंगे और जो कहा है, वो किया है। कांग्रेसियों के भाषण सुनिए, उनमें से वोट बैंक संस्कृति की झलक दिखाई देती है। हमें कांग्रेस की यह संस्कृति जनता को बताना है। भाजपा की सरकारें (BJP governments) देश और प्रदेश को लगातार आगे बढ़ा रही हैं, यह जनता को समझाना है और पार्टी को यशस्वी बनाना है। हर बूथ का अध्यक्ष आज यह संकल्प लें कि मेरे बूथ पर सिर्फ जीत ही होगी।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने रविवार को भोपाल प्रवास के दौरान नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही। स...