नवंबर में वाणिज्यिक और निजी खदानों से कोयला उत्पादन 1.19 करोड़ टन रहा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में पिछले महीने कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी (Increase in coal production) दर्ज हुई है। निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों (Private use and commercial coal mines) से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 फीसदी (Coal production increased by 37 percent) बढ़कर 1.19 करोड़ टन (1.19 crore tonnes in November) रहा। हालांकि नवंबर, 2022 में निजी और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले का उत्पादन 87.4 लाख टन था।
कोयला मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि नवंबर में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले की आपूर्ति 1.29 करोड़ टन थी। जो पिछले साल के इसी अवधि की 83.6 लाख टन की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है।
मंत्रालय ने कहा कि नवंबर में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला आपूर्ति 4.3 लाख टन थी, जो अब तक सर्वाधिक है। निजी उपयोग वाले और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयले का उत...