
राकेश रोशन की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव, बीमार बेटी से ली जिंदगी की सीख
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स खुद तो फिट रहते ही हैं साथ ही अपने फैमिली मेंबर्स को भी फिट रखने में पीछे नहीं रहते हैं. राकेश रोशन की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से सीखा कि परेशानियों को कैसे झेला जाए। उन्होंने अपनी वाइफ की तारीफ भी की। राकेश रोशन ने बताया कि गोली लगने के बाद भी वह सामान्य थे। कैंसर ऑपरेशन के एक घंटे बाद ही वॉक करने लगे थे।
एक बातचीत में राकेश रोशन ने बताया कि जीवन के उतार-चढ़ाव को कैसे डील करना है, यह बात उन्होंने अपनी बेटी सुनैना से सीखी। वह बताते हैं, 'मैं संघर्षों से निपटना अपनी बेटी से सीखा। वह बचपन से ही काफी बीमार रही और उसकी सर्जरी भी हुईं। लेकिन उसने हमेशा सब चीजों का सामना बहादुरी से किया और हंसती रही। वह खुशमिजाज इंसान रही है और इससे मैंने काफी कुछ सीखा। मेरा मानना है कि जो भी सिचुएशन हो, हमें खुश और संत...