देश का कोयला उत्पादन सितंबर में 16 फीसदी बढ़कर 6.72 करोड़ टन पर
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (Coal production of the country) सितंबर महीने (September month) में 15.81 फीसदी (Increase 15.81 percent) बढ़कर 6.72 करोड़ टन (6.72 crore tonnes) रहा है। पिछले साल समान अवधि में कोयले का उत्पादन 5.80 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि सितंबर महीने में कोयला उत्पादन 15.81 फीसदी बढ़कर 6.72 करोड़ टन रहा। मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 202324 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान कोयला उत्पादन 12.06 फीसदी बढ़कर 42.82 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 38.22 करोड़ टन रहा था।
मंत्रालय के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन भी सितंबर महीने में 12.63 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.57 करोड़ टन रहा था। इस...