Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: CNS Speech-Launch Dunagiri-4th Ship-Project 17A Frigate

नौसेना के बेड़े की क्षमता को और बढ़ाएंगे स्वदेशी हथियार से लैस जहाज : नौसेना प्रमुख

नौसेना के बेड़े की क्षमता को और बढ़ाएंगे स्वदेशी हथियार से लैस जहाज : नौसेना प्रमुख

देश
- तीन साल की अवधि के भीतर चौथा जहाज लॉन्च करने से भारत की स्थिति मजबूत हुई - आने वाले वर्षों में युद्धपोत 'दूनागिरी' गर्व के साथ महासागरों के पार तिरंगा फहराएगा नई दिल्ली, 16 जुलाई (एजेंसी)। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा है कि प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनाए जा रहे उन्नत स्टील्थ विशेषताओं और स्वदेशी हथियार से लैस जहाज हमारे बेड़े की क्षमता को और बढ़ाएंगे। ये जहाज बहुमुखी और शक्तिशाली प्लेटफॉर्म होंगे और व्यापक राष्ट्रीय दृष्टि का समर्थन करेंगे। साथ ही सभी के लिए सुरक्षित और समृद्ध वैश्विक साझाकरण सुनिश्चित करेंगे। अगली पीढ़ी के चौथे जहाज को तीन साल की अवधि के भीतर लॉन्च करने से युद्धपोतों के निर्माण की क्षमता के मामले में भारत की स्थिति मजबूत हुई है। एडमिरल आर. हरि कुमार शुक्रवार को प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट्स श्रेणी के चौथे पोत 'दूनागिरी' को हुगली नदी में जलावतरण किये जाने के स...