भोपाल में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
- भावी पीढ़ी को सही इतिहास पढ़ाना राज्य सरकार का दायित्व: शिवराज
भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप का भव्य समारक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को यहां तात्या टोपे स्टेडियम के पास महाराणा प्रताप स्मारक का शिलान्यास शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व भावी पीढ़ी को सही इतिहास पढ़ाना है। वीरता की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप की कष्ट सहकर भी राष्ट्रधर्म निभाने की प्रतिज्ञा ने भावी पीढ़ियों को प्रेरित किया है। महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति, औऱ उनके बलिदान को महाराणा प्रताप लोक के रूप में भावी पीढ़ी के सामने लाएंगे। इससे भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि स्वराज्य और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प...