बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार
- सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार आज एक सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण बाजार में तेज गिरावट भी आई। बिकवाली के दबाव की वजह से आज सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक दबाव के कारण आज शेयर बाजार में पिछले 2 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांकों के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो इंडेक्स में दर्ज की गई, जबकि पावर, आईटी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स के ज्यादातर शेयरों में भी तेज गिरावट का रुख बना रहा। इसके अलावा हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी पूरे दिन के कारोबार के दौरान गिरावट का रुख...