खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 732 अंक उछला
नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज पूरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान मुनाफावसूली के चक्कर में बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों का जोश पूरे दिन हाई दिखा। बाजार में लिवाली का जोर बने रहने के कारण दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.94 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
दिनभर के कारोबार के दौरान रियल्टी, बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी बनी रही। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसके कारण ये दोनों मजबूती के साथ बंद हुए। पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के दौरान शेयर बाजार में कुल 1,957 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,232 शेयर मुनाफा कमाकर हरे ...