शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 683 अंक की छलांग
नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज दिनभर उत्साह का माहौल बना रहा। शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिनभर मजबूती के साथ कारोबार करते रहे। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 59,700 अंक और निफ्टी 17,800 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहे। हालांकि आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से दोनों सूचकांक सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे गिरकर बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में अच्छी खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी आमतौर पर तेजी का रुख देखा गया। दूसरी ओर रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। दिन भर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स...