कोलकाता : इंडियन म्यूजियम में सीआईएसएफ कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक एएसआई की मौत
नई दिल्ली । सीआईएसएफ (CISF) के एक कांस्टेबल (Constable) ने शनिवार शाम कोलकाता (Kolkata) में भारतीय संग्रहालय (Indian Museum) में गोलीबारी (Firing) की, जिसमें उसके एक साथी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. सीआईएसएफ (CISF) कांस्टेबल ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित भारतीय संग्रहालय सीआईएसएफ बैरक में अपनी एके-47 से फायरिंग की. आरोपी सीआईएसएफ कांस्टेबल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आयुक्त वीके गोयल ने बताया कि सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल ने सीआईएसएफ बैरक में एके-47 से फायरिंग की. इस घटना में एक सहायक-उप निरीक्षक की मौत हो गई है और एक सहायक कमांडेंट रैंक का अधिकारी घायल हो गया है. गोली क्यों चलाई यह जांच का विषय है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
करीब 20-25 राउंड गोलियां चलाईं
कांस्टेबल ने एक सहायक उप निरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल पर गोली चलाने के लिए अपने सर्विस हथियार का ...