Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: chip making

भारत 2029 तक दुनिया में चिप बनाने के शीर्ष पांच केंद्रों में से एक होगा : वैष्णव

भारत 2029 तक दुनिया में चिप बनाने के शीर्ष पांच केंद्रों में से एक होगा : वैष्णव

देश, बिज़नेस
- माइक्रोन के साणंद प्लांट से दिसंबर, 2024 तक आएगी पहली चिप नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister for Communications and Information Technology) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को कहा कि दिसंबर, 2026 में धोलेरा प्लांट (Dholera Plant) से पहली चिप का उत्पादन (production of the first chip) होने लगेगा। माइक्रोन के साणंद प्लांट से दिसंबर, 2024 तक पहली चिप आएगी। अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के धोलेरा में स्थित टाटा समूह और सीजी पावर चिप संयंत्रों के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। धोलेरा संयंत्र से पहली चिप दिसंबर, 2026 में आएगी और माइक्रोन संयंत्र से चिप दिसंबर, 2024 तक आएगी। वैष्णव ने कहा कि भारत 2029 तक दुनिया में चिप बनाने के शीर्ष पांच केंद्रों में से एक होगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि इन संयंत्रों में टाट...