Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Chinese aggression

चीनी आक्रामकता पर लगाम लगाने 12 जनवरी को बैठक करेंगे अमेरिका-जापान

चीनी आक्रामकता पर लगाम लगाने 12 जनवरी को बैठक करेंगे अमेरिका-जापान

विदेश
वाशिंगटन (Washington) । हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) की सुरक्षा चुनौतियों और चीनी (China) आक्रामकता पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही अमेरिका (America) और जापान (Japan) के समकक्ष बैठक (meeting) करने वाले हैं। मंगलवार को पेंटागन ने कहा कि 2023 की यूएस-जापान सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की सह-अध्यक्षता होगी। साझा दृष्टिकोण पर होगी चर्चा पेंटागन के प्रेस सचिव जनरल पैट राइडर ने दोनों देशों के नेता हिंद-प्रशांत और दुनिया भर में 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए आधुनिक गठबंधन के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अपने जापानी समकक्षों रक्षा मंत्री हमादा यासुकाजू और विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ बैठक करेंगे। हमारा ध्यान क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित...