
चीन के चार लाख लोगों के बैंकों में फंसे 46 हजार करोड़ रुपये, ये है पूरा मामला
नई दिल्ली । चीन (China) के पांच बैंकों (banks) में हुए भ्रष्टाचार (corruption) ने वहां के लोगों को गुस्से से भर दिया है. इन बैंकों में चीन के चार लाख लोगों के 46 हजार करोड़ रुपये फंस गए हैं. ये लोग अब अपना पैसा लेने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. लेकिन चीन अपनी सेना और टैंकों (army and tanks) की मदद से इस विरोध को भी कुचल देना चाहता है. सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है. तो ये पूरा घटनाक्रम चीन के हेनान प्रांत की है. बताया जा रहा है कि हेनान प्रांत के पांच ग्रामीण बैंकों में चीन के चार लाख लोगों के Saving Bank Accounts Freeze हो गए हैं.
बैंकों में जमा 40 हजार करोड़ रुपये हो गए फ्रीज
चीन (China) की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन Bank Accounts में लोगों के डेढ़ Billion Dollar यानी 12 हजार करोड़ रुपये जमा हैं. जबकि अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि ये...