Friday, April 18"खबर जो असर करे"

Tag: China successfully launches Shenzhou-16 manned spacecraft

चीन ने शेनझोउ-16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का किया सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

चीन ने शेनझोउ-16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का किया सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

विदेश
बीजिंग। चीन ने आज सुबह अपने अंतरिक्ष स्टेशन से शेनझोउ-16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसी के साथ पांच महीने के इस मिशन के लिए इस यान से एक आम नागरिक सहित तीन अंतरिक्ष यात्री रवाना हुए। चाइना मैनड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार लॉन्ग मार्च-2एफ कैरियर रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यान को उत्तर-पश्चिम चीन में जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से मंगलवार सुबह नौ बजकर 31 मिनट (चीन के समयानुसार) पर प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण के करीब 10 मिनट बाद शेनझोउ-16 रॉकेट से अलग होकर अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। चालक दल के सदस्य ठीक हैं। प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा। इन अंतरिक्ष यात्रियों के सात घंटे से कम समय की यात्रा के बाद जमीन से करीब 400 किलोमीटर ऊपर स्टेशन के तियान्हे कोर मॉड्यूल में पहुंचने की उम्मीद है। सीएमएसए के उप निदेशक लिन शिकियांग का कहना है कि चीन के अंतरि...