मुख्यमंत्री कन्या विवाह अद्भुत योजना है : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह (Chief Minister's daughter's marriage) एक अद्भुत योजना (wonderful scheme) है। पहले बेटियों को और उनकी शादी को बोझ समझा जाता था। हमने गरीबों की मंशा के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की। अब बेटियाँ बोझ नहीं (daughters are not a burden) वरदान (boon) बन गई हैं।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को सिंगरौली जिले में योजना के चितरंगी, देवसर और बेढ़न में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ और वर-वधु पक्ष के परिजन उपस्थित थे। इन सामूहिक विवाह सम्मेलनों में सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत बैढ़न, देवसर एवं चितरंगी के 626 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने वर-वधु के साथ ...