भूपेंद्र पटेल ने ली दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, 16 विधायकों को मिला मंत्री पद
अहमदाबाद । गुजरात के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इनमें 8 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा विधायक कनुभाई देसाई (पारदी), रुशिकेश पटेल (विसनगर), राघवजी पटेल (जामनगर रूरल) और बलवंत सिंह राजपूत (सिधापुर) ने मंत्री पद की शपथ ली। कुवारजी बावालिया (जसदान), मुलुभाई बेरा (खंभालिया), डॉ. कुबेर दिनदोर (संतरामपुर, एसटी) भानुबेन बाबारिया (राजकोट रूरल ...