दिल्ली के मुख्यमंत्री से 9.30 घंटे पूछताछ, पूछे गए 56 सवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को सीबीआई ने करीब 9.30 घंटे पूछताछ की। दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी शराब नीति घोटाले में उन्हें आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर तलब किया गया था।
पूछताछ के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। लेकिन देश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है।
मुख्यमंत्री ने पूछताछ के बारे में सीबीआई की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि उनसे कुल 56 प्रश्न पूछे गए। इस दौरान सीबीआई अधिकारियों का व्यवहार बहुत अच्छा था। उनसे इस दौरान सभी सुविधाएं प्रदान की गई।
इसी बीच आज दिनभर आम आदमी पार्टी का दिल्ली, दिल्ली से सटे बॉर्डर और पंजाब में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के विरोध में प्रदर्शन रहा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच के लिए बुलाए जाने के खिलाफ आ...