
‘छावा’ के इस लुक में विक्की कौशल बढ़ाया था 25 किलो वजन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विक्की कौशल जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने किरदार से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं. विक्की ने खुलासा किया कि छत्रपति संभाजी महाराज के लुक के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया.
फैंस से बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने कहा, ‘जयपुर आकर जो जोश महसूस होता है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसा संभव ही नहीं कि मेरी कोई नई फिल्म आए और मैं जयपुर न आऊं… मेरी हर फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत यही से होती है.’
25 किलो वजन बढ़ाने में लगा 7 महीने
फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर लगातार 7 महीने काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया. एक्टर ने ...